नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला ने आरोपी मुकेश और उसके ड्राइवर की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर कोतवाली के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। पीड़िता ने धारा 164 के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के बाद प्रेसवार्ता कर यह चेतावनी दी।
पीड़िता ने मीडिया से आपबीती साझा करते हुए पुलिस प्रशासन पर आरोपी मुकेश बोरा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया। पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसके साथ-साथ नन्ही बेटी पर भी बुरी नजर डाली।
पीड़िता ने दावा किया कि इसका ब्यौरा भी उन्होंने मजिस्ट्रेटी बयान में दर्ज करा दिया है। पीड़िता ने कहा कि पुलिस जांच के दौरान उन्होंने जांच अधिकारी को तमाम स्थानों से साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिए हैं। इस सबके बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी न करने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।