हरिद्वार। जपनद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान प्रत्याशी रहे और दूसरे पक्ष के युवकों में बीच चौराहे पर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इस वीडियो में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडों से वार किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बामुश्किल बीच-बचाव किया। इसके बाद पुलिस उत्पात मचा रहे लोगों को हिरासत में लिया और चौकी ले आई।
जानकारी के मुताबिक कोटा माच्छरहेड़ी गांव निवासी मुज्जमिल पूर्व प्रधान प्रत्याशी रहा है। मंगलवार की शाम मुजम्मिल किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में बीच चौराहे पर जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। बताया गया है कि इस झगड़े में एक पक्ष के व्यक्ति को चोटें आई हैं।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को बमुश्किल शांत किया। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को धनोरी चौकी ले गई। बताया गया है कि दोनों पक्षों में मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ। धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि कोटा माच्छरहेड़ी में बीच बाजार में झगड़ा कर रहे लोगों को चौकी लाया गया है।
बताया गया है कि कोटा माच्छरहेड़ी गांव के चौराहे पर शाहबाज नामक व्यक्ति की टेलीकॉम की दुकान है। एक पक्ष के लोगों ने शाहबाज से मोबाइल खरीदा था, जिसमें कोई खराबी आ गई थी। ये लोग मोबाइल को लेकर दुकान पर पहुंचे और इसी दौरान उनमें कहासुनी हो गई। जिसके बाद गांव के जिम्मेदार पूर्व प्रधान प्रत्याशी रहे मुजम्मिल को आपसी सुलह कराने के लिए मौके पर बुलाया गया। मुजम्मिल पर युवकों ने एक पक्षीय बात रखने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया है।