हरिद्वार। एक अखाड़े के महंत को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। महंत की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कनखल स्थित नया उदासीन अखाड़े के मुखिया महंत भगत राम महाराज को व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी मिली है।
पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को उनके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महंत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कॉल आने वाले नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।