हरिद्वार। प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में व्यापारियों की महापंचायत आज अपर रोड स्थित सूरजमल धर्मशाला में आयोजित की गई ।
महापंचायत में व्यापारियों और नेताओं ने कोरीडोर का एक स्वर में विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि हरिद्वार एक पौराणिक शहर है, इसका प्राचीन रूप इसकी पहचान है। हम इसे उजड़ने नहीं देंगे। वक्ताओं ने कहा कि यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है, यह हरिद्वार की जनता की लड़ाई है, इसमें सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाना चाहिए और उन्हें आना चाहिए। ।
वक्ताओं ने कहा कि हरिद्वार गंगा और पहाड़ियों के बीच बसा हुआ नगर है, जिसमें बहुत ज्यादा स्थान की गुंजाइश नहीं है। कॉरिडोर के नाम पर सरकार द्वारा सड़क के दोनों और भूमि अधिग्रहण करने से कई व्यापारियों के प्रतिष्ठान ही समाप्त हो जाएंगे और कई प्राचीन भवन भी इसकी जद में आ जाएंगे, ऐसी कई कारणों से कॉरिडोर के विरुद्ध सभी व्यापारी एकजुट है।
सभा में सरकार से कहा गया कि प्रस्तावित कॉरिडोर योजना सरकार वापस ले, अन्यथा व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। व्यापारियों की महापंचायत में हरिद्वार के सैंकड़ों व्यापारियों ने उपस्थित होकर कॉरिडोर के खिलाफ आवाज बुलंद की।
जनसभा को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, महामंत्री संजीव नैयर, प्रदीप चौधरी, डा संजय पालीवाल, मुरली मनोहर, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, कैलाश केशवानी, राजीव पाराशर, राम अरोड़ा, आशुतोष शर्मा, विजय शर्मा, कमल बृजवासी, अमन शर्मा, अनिरुद्ध भाटी अमन गर्ग, अनिल गिरी, तेज प्रकाश साहू आदि ने संबोधित किया।