धनपुरा ब्लास्ट: कबाड़ की आड़ में बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे

विनोद धीमान
हरिद्वार। पथरी
थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में सोमवार की सुबह हुए धमाके का कारण पहले थिनर के ड्रम को तोड़ते के कारण विस्फोट होना बताया जा रहा था, वह कहानी जांच में कुछ और निकली। इस मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। असल में जहां धमाका हुआ वहां अवैध पटाखा फैक्ट्री का खेल चल रहा था। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने खुलासा किया कि गोदाम की आड़ में पटाखे बनाने का काम चल रहा था। इसी कारण से यह धमाका हुआ। पुलिस ने बताया है कि गोदाम में गैर कानूनी रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।

सोमवार को हुई इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि धमाके की वजह थिनर नहीं, बल्कि गोदाम में चल रहा अवैध पटाखा निर्माण था। इस मामले में पुलिस ने मु कदमा दर्ज कर लिया है साथ ही मामले में जांच जारी है। पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।


बताते चलें कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सोमवार को सुबह एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक तेज धमाका हो गया था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि यह धमाका गोदाम में रखे थिनर ड्रमों के फटने से हुआ है। हादसे के वक्त गोदाम में काम कर रहे 2 लोग इसकी चपेट में आ गए थे। घायल दिलशाद पुत्र मेहबूब, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम धनपुरा, मुस्तफा पुत्र आलम, उम्र 35 वर्ष, निवासी गुर्जर बस्ती, थाना पथरी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।


इस धमाके से गोदाम में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद एफएसएल और बम स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया, जिसमें बारूद और अन्य खतरनाक पदार्थों के अवशेष मिले हैं। शौकीन नाम का युवक आतिशबाजी के बम बनाने का कारोबार अवैध रूप से कर रहा था। इसकी स्थानीय लोग भी लंबे समय से शिकायत कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात शेखर सुयाल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *