हरिद्वार। कुछ यवुकों ने एक मेडिकल स्टोर स्वामी को उसके स्टोर में घुसकर जमकर लाठी-डंडों से पीट डाला। मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरांे में कैद हो गई। मामला जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर की है।
जानकारी के अनुसार आसिफ निवासी मुकर्रबपुर पिरान कलियर का सोहलपुर रोड पर पीपल चौक से आगे मेडिकल स्टोर हैं। सोमवार को वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। देर शाम कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर मेडिकल स्टोर में घुस गए और आसिफ पर लाठियों से हमला कर घायल कर दिया।
मारपीट की घटना मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वीडियो में मेडिकल स्वामी आरोपितों से बचने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। बावजूद इसके आरोपित लगातार उस पर लाठी-डंडांे से हमला कर रहे हैं। शोर होने पर आसपास के दुकानदार मेडिकल स्टोर की ओर दौड़े। लोगों को आता देख आरोपित धमकी देकर मोके से फरार हो गए।
पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वीडियो के आधार पर हमला करने वालांे की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।