उत्तराखण्ड में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू!

हरिद्वार। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते सरकारों के साथ आमजन की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार वीकेंड कर्फ्यु लगा सकती है। वीकेड कर्फ्यु में आवश्यक सेवाओं को छूट दी जा सकती है। फिलहाल उत्तराखण्ड में नाईट कर्फ्यू जारी है। बावजूद इसके लोग सावधानी बरतने के लिए तैयार नहीं है। बाजारों में भीड़ का आलम भी आम दिनों जैसा है। लोग मास्क लगाने से भी परहेज कर रहे है। इसके साथ सामाजिक दूरी को बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है। जिस कारण से कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। प्रिितदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश के साथ हरिद्वार में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में सरकार के पास वीकेंड कर्फ्यू के अलावा कोई चारा शेष नहीं है। हालांकि चुनावी दौर चल रहा है ऐसे में लॉकडाउन लगाना तो संभव नहीं है। किन्तु सूत्र बताते हैं कि सरकार वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर विचार कर सकती है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *