परिजनों और ग्रामीणों ने समझाकर भेजा वापस, सोशल मीडिया की दोस्ती बनी सबक
विनोद धीमान
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती एक विवाहिता के लिए सिरदर्द बन गई। मीठी बेरी (हरिद्वार) की रहने वाली एक शादीशुदा महिला इंस्टाग्राम पर बने प्रेम संबंध के चलते भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन तक प्रेमी के घर में रही। बाद में परिजनों और ग्रामीणों ने समझाकर उसे वापस भेजा।
छह माह पहले हुई थी इंस्टाग्राम पर दोस्ती
जानकारी के अनुसार, मीठी बेरी निवासी युवती की करीब छह माह पहले इंस्टाग्राम पर भिक्कमपुर क्षेत्र के एक युवक से जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और मुलाकातें भी शुरू हो गईं।
शादी के बाद भी चलता रहा संपर्क
इसी बीच युवती की शादी किसी अन्य युवक से करा दी गई। विवाहिता होने के बावजूद वह इंस्टाग्राम वाले युवक से संपर्क में बनी रही और बातचीत करती रही।
तीन दिन पहले विवाहिता अपने ससुराल से पति को छोड़कर प्रेमी के गांव पहुंच गई और वहीं उसके घर में रहने लगी। प्रेमी के परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुई।
मामले की जानकारी मिलते ही विवाहिता के मायके और ससुराल पक्ष के लोग गांव पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। ग्रामीणों और परिजनों के समझाने के बाद विवाहिता को किसी तरह वापस भेजा गया।
भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति की जानकारी ली। यह आपसी पारिवारिक मामला था, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से महिला को सुरक्षित उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया है। फिलहाल किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
यह मामला एक बार फिर चेतावनी दे रहा है कि सोशल मीडिया पर बनने वाले रिश्ते कई बार वास्तविक जीवन में बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में ऑनलाइन दोस्ती करते समय सतर्क रहना जरूरी है।


