विनोद धीमान।
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम भोगपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। यह झोपड़ी भोगपुर निवासी कर्म सिंह पुत्र मोहल्ड सिंह की थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
झोपड़ी में बंधे चार मवेशी आग की चपेट में आ गए, जिनमें से तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मवेशी गंभीर रूप से झुलस गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वह इस आपदा से उबर सके।
गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। लोग पीड़ित परिवार के सहयोग में जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।