विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को झूठी सूचना देना दो युवकों को भारी पड़ गया। जांच में सच सामने आने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार का चालान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, 31 अक्टूबर की रात ग्राम दाबकी महेश्वरी निवासी रजत ने पुलिस को सूचना दी कि उसके दोस्त ने उस पर फायर कर पैसे लूट लिए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कृ सूचना देने वाला रजत और उसका मित्र नोविन पुत्र दिनेश कुमार निवासी दाबकी को थाने ले जाकर पूछताछ की।
पूछताछ में सच्चाई सामने आई कि दोनों युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान कहासुनी हो गई, जिसके बाद रजत ने अपने दोस्त से नाराज होकर 112 नंबर पर गोली चलने और लूट की झूठी सूचना दे दी। मामले की हकीकत खुलने पर कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 83 पुलिस अधिनियम में चालान काटते हुए 10-10 हजार का जुर्माना लगाया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार ने बताया कि पुलिस को झूठी सूचना देना गंभीर अपराध है। इससे पुलिस संसाधनों की बर्बादी होती है और असली मामलों की जांच प्रभावित होती है। भविष्य में इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


