पैसा 5 साल में दोगुना करने के नाम पर ठगी, मुकद्मा दर्ज

हरिद्वार। 5 साल में पैसा दोगुना करने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला जनपद के लक्सर में सामने आया है। लक्सर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित केहडा गांव निवासी ग्रामीण राजेश कुमार ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि साल 2015 में उसके परिचित दो व्यक्तियों ने मोहम्मद अहसान हैदर नाम के एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात कराई थी। मोहम्मद अहसान हैदर ने खुद को एनडी यूनाइटेड एग्रो इंडिया लिमिटेड रजिस्टर्ड कंपनी का एमडी बताया था। एहसान हैदर ने उसे बताया कि उनकी कंपनी लोगों की एफडी, आरडी करके उनकी रकम 5 साल में दोगुना करती है। आरोपी के झांसे में आकर राजेश कुमार ने कंपनी की लक्सर स्थित उप शाखा में एजेंट के माध्यम से बीमा करना शुरू कर दिया। इसके कुछ सालों बाद एहसान ने लक्सर में कंपनी की उपशाखा को बंद कर दिया।

उपशाखा बंद होने के बाद उसने 4-5 लोगों का जमा पैसा वापस दिलाने की मांग की, तो आरोपी मुकरने लगा। बार-बार पैसा मांगने के बाद आरोपी हैदर ने उसे 1,22,500 का एक चेक भी दिया था, जब उसने उस चेक को बैंक में लगाया चेक बाउंस हो गया। ठगी का शिकार होने पर उसने पुलिस से इस मामले में कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई ना होने पर अंत में उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। अब कोर्ट ने लक्सर कोतवाली पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *