200 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण बरामद, 01 गौवंश बचाया
हरिद्वार। गौकशी में शामिल पिता-पुत्र समेत पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो कुंतल गौमांस, गौकशी के उपकरण व एक जिंदा गौवंश बरामद किया है। जबकि एक आरोपित फरार होने में कामयाब रहा।
जानकारी के मुताबिक बहादराबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा ग्राम मरगूबपुर में डिग्री कॉलेज के पास खेतों में स्थित मकान में गौकशी की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने मकान पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान मकान में कुछ लोग गौमांस की कटाई छटाई करते हुए पाए गए।
पुलिस टीम ने तत्काल दिखाते हुए बाप-बेटे सहित कुल तीन लोगों को पकड़ लिया। जबकि एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके पर कटा हुआ मांस लगभग दो कुंतल, गोवंशीय पशु का सिर, गौकशी में प्रयुक्त उपकरण, गौकशी में प्रयुक्त 02 बाइक व एक जीवित बछिया बरामद की।
पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह सभी गौकशी का काफी समय से कर रहे हैं। यहां पर कटाई छटाई कर मोटर साइकिलों का जरिए माल को गांव में बेचा जाता था। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल व पशु चिकित्साधिकारी बेलडा रुड़की को मौके पर बुलाया। चिकित्सक ने गौ मांस के रुप में पहचान की।
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते सनाउल्ला उम्र 52 वर्ष, अब्दुल सलाम उम्र 18 वर्ष व अब्दुल रहीम उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।