हरिद्वार। रेलवे स्टेशन के बाहर आपस में झगड़ा कर रही 10 महिलओं को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। महिलाएं अनैतिक कार्यों में भी लिप्त होना बतायी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली पुलिस को रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ महिलाओं के आपस में झगड़ा करने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा करने वाली महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया, परंतु वह एक दूसरे के साथ झगड़े पर आमदा रहीं। पुलिस के मुताबिक रेलवे स्टेशन के आसपास रह रहे लोगों से ज्ञात हुआ की यह महिलाएं यात्रियों से रुपए मांगने का काम करती हैं व अन्य संदिग्ध कामों में भी संलिप्त हैं। शांति भंगका अंदेशा देख पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया।
महिलाएं पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल, झण्डा चौक जमालपुर, सराय ज्वालापुर, कटहरा बाजार ज्वालापुर, लाल मन्दिर ज्वालापुर, पाल मार्केट रोशनाबाद थाना सिडकुल, सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश, झण्डा चौक जमालपुर, ज्वालापुर, किशनगंज बिहार व दरबार फेस -02 हाउस न. 1970 चण्डीगढ की निवासी बतायी गई हैं।


