पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

नगदी, फोन व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद
हरिद्वार।
पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों संग मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने के तीन आरोपितों को सिडकुल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गई रकम व लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।


जानकारी के मुताबिक बीते रोज सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर अज्ञात लोगों ने पंप के कर्मचारी रामचन्द्र के साथ मारपीट करते हुए उससे 5500 सौ रुपये लूट लिए तथा पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ भी की थी। इस संबंध में पेट्रोल पंप स्वामी राजेंद्र अग्रवाल पुत्र स्व. ओमप्रकाश, निवासी 81-वी, बिलेश्वर कॉलोनी, हरिद्वार ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।


आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने सबूतों के आधार पर रावली महदूद तिराहे के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट में प्रयुक्त बाइक तथा 3900 रुपये नगद बरामद किए।


पुलिस पूछताछ में आरोपितों के नाम पते अंकित उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मोहनपुर गुर्जर, थाना रामपुर मनिहारान, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, पंकज कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी करियापुर डेरापुर, थाना अमराहट, जिला कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश व मनीष कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी करियापुर डेरापुर, थाना अमराहट, जिला कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश हाल निवासीगण नरेंद्र कुमार पुत्र श्याम पाल महादेवपुरम, सिडकुल, हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *