पंचमुखी मंदिर के श्रीमहंत वृहस्पति गिरि महाराज ने क्या कहा वीडियो में सुनिए उन्हीं की जुबानी
प्रयागराज। सनातन के धर्म ध्वज वाहक कहे जाने वाले कथित संत ही सनातन की लुटिया डूबाने का कार्य कर रहे हैं। कुछ कथित संत संतई छोड़कर जमीन, आश्रम कब्जाने व हत्याएं करवाने में भी पीछे नहीं हैं।
ऐसे ही कथित संतों के सताए संत ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज को फर्जी संत व फर्जी अखाड़ा परिषद का महामंत्री बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।