हरिद्वार। चोर लाखों की कीमत के बकरे चोरी करके चेार फरार हो गए। बकरों की चोरी करने के लिए चोर बोलेरो और कार में सवार होकर आए थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
रुड़की के माहीग्रान निवासी शोएब की मच्छी बाजार में बकरे बिक्री की दुकान है। शोएब ने दुकान के बाहर जाल लगा रखा है। इसमें वह बकरे बांधकर रखता है। रात के समय वह जाल में ताला लगाकर घर चला गया था। इस बीच चोरों ने जाल से 10 बकरे चोरी कर लिए। तीन बच्चे और एक बकरी जाल में ही छोड़ गए। सुबह जब शोएब दुकान पर आया तो बकरे गायब देख उसके होश उड़ गए। उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि चोर बकरों को एक बोलेरो और एक कार में ले गए हैं। शोएब ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि बकरों की कीमत चार लाख रुपये है।
कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।