विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पचेवली गांव के रास्ते पर सहारनपुर से समूह की किस्त लेने आए फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी की दिनदहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक लूट ली। घटना करीब 1 बजे की है मोटरसाइकिल पर आए पीछे से हथियार बंद बदमाशों ने कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर उसकी बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर क्षेत्र का रहने वाला गौरव कुमार स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। सोमवार करीब एक बजे वह अपनी मोटरसाइकिल यूपी 11 एवाई 1493 स्प्लेंडर से अपने एक साथी अंशु (जो समुह के कलेक्शन के लिए पचेवली गांव गया हुआ था) के पास जा रहा था। जैसे ही वह इस्माइलपुर चौक से पचेवली गांव की तरफ मुड़ा, कुछ दूरी वहां पर बने हनुमान जी के मंदिर के पास पहुंचते ही पीछे से आए दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश ने गौरव को तमंचे की नोक पर रोक लिया और उससे उसकी बाइक लूट ली।
बाइक लूटकर दोनों बदमाश इस्माइलपुर गांव के रास्ते से फरार हो गए। बाद में इस्माइलपुर चौराहे पर पहुंचे पीड़ित गौरव कुमार ने वहां लोगों को आपबीती बताई और 112 पर कॉल कर लूट की सूचना पुलिस को दी।
दिनदहाड़े हुई फाइनेंस कर्मचारियों के साथ लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दोनों बदमाश बाइक लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण ने बताया कि फाइनेंस कर्मचारी से दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा मोटरसाइकिल छीनने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।


