हल्द्वानी। हल्द्वानी की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया पर बिहार के युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया है। बिहार का युवक अब इस युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं शादी न करने पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस ने युवती के तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी की 23 वर्षीय युवती ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि सितंबर 2023 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती बिहार के भागलपुर निवासी एक युवक से हुई थी। इस दौरान उनके बीच बातचीत हो रही। अब युवक उससे शादी करने का जिद कर रहा है, लेकिन वो शादी के लिए मना कर रही है। इसके बावजूद युवक नहीं मान रहा है।
युवती का आरोप है कि युवक ने उसे धमकी दी है कि अगर उससे शादी नहीं करेगी तो वो उसकी निजी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, जिसके बाद युवती मानसिक तनाव में है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


