अगर धर्मगुरू सोते रहे तो सनातन जड़ से मिट जाएगा: नरसिंहानंद गिरि

जूना अखाड़े में होगा धर्म रक्षा के लिए मानव इतिहास का सबसे बड़ा महायज्ञ
हरिद्वार।
शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से बंगाल के हिंदुओं की दुर्गति पर ध्यान देने की प्रार्थना की।


महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने श्रीमहंत हरिगिरि से कहा कि अगर सनातन के धर्मगुरु यूं ही सोते रहे तो सनातन धर्म जड़ से मिट जाएगा। सनातन धर्म के साथ ही सम्पूर्ण मानवता का अस्तित्व मिट जाएगा। आज स्थिति यह है कि दुनिया के हर कोने में इस्लाम के जिहादियों ने मानवता को त्रस्त कर दिया है, पर हिंदुओं का वो अमानवीय नरसंहार कर रहे हैं। पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब पश्चिमी बंगाल में जो हो रहा है वह बहुत ही अमानवीय और शर्मनाक है।

कहाकि इससे भी ज्यादा अमानवीय और शर्मनाक बात यह है कि मरने वालों के लिए कोई हिन्दू धर्मगुरु, हिंदू नेता, हिंदू बुद्धिजीवी या कोई हिन्दू संगठन रो भी नहीं रहा है, जिससे विश्व समुदाय को यह पता ही नहीं है कि हिंदुआंे पर कहीं कोई अत्याचार भी हो रहा है। हिन्दू धर्मगुरुओं की यह अक्षम्य लापरवाही सनातन धर्म को समूल विनाश की ओर ले जा रही है। अब सनातन धर्म के धर्मगुरुओं को कुछ तो करना ही चाहिए।


उन्होंने कहा कि हम अगर कुछ और अभी नहीं भी कर सकते तो अपने मंदिरों और पूजा स्थलों में इस्लाम के सहित सनातन धर्म के सभी शत्रुओं के समूल विनाश के लिए पूजा अर्चना आरंभ करें। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने आश्वासन देते हुए कहाकि वो सनातन धर्म की रक्षा का महानुष्ठान माया देवी मंदिर से ही आरंभ करें। यहां से महानुष्ठान आरंभ करने के बाद सभी संतों से इसके लिए अनुरोध किया जाएगा।


उन्होंने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज को आदेश दिया कि माया देवी मंदिर में मां और महादेव का एक ऐसा महायज्ञ किया जाए जो सनातन के अंत तक चलता रहेगा। जिस पर स्स्वमी नरसिंहानंद ने सहमति जतायी। इस अवसर पर डा. उदिता त्यागी व यति अभयानंद गिरि आदि मौजदू थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *