हरिद्वार। बीते 24 मई को लक्सर में कॉलेज जा रही युवती को अज्ञात लोगों द्वारा तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया गया था और बेहोशी की हालत में उसे एक निजी क्लीनिक पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। मामले में पीडि़त परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि निजी अस्पताल के डॉक्टरों की सूचना पर परिजनों को घटना की जानकारी मिली थी। जिसके बाद परिजनों ने मामले में पुलिस के समक्ष मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।
इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने एक स्थानीय होटल स्वामी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पूरे मामले में जांच के बाद एक स्थानीय होटल स्वामी और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है।


