हरिद्वार। एक कबाड़ के गोदाम में देर रात्रि भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक जनपद के भगवानपुर घटनास्थल फायर स्टेशन को गागलहेडी रोड थाना भगवानपुर में एक कबाड़ के खुले गोदाम में भयंकर आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर फायर यूनिट मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य आरम्भ किया। आग भीषण होने के कारण फायर स्टेशन रुड़की से भी एक मोटर फायर यूनिट मंगवानी पड़ी।
दोनों फायर यूनिटों ने मिलकर कड़ी मशककत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने पर फायर यूनिट ने कबाड़ गोदाम स्वामी शाहिर पुत्र शफीक निवासी चाचक चौक गागलहेडी रोड थाना भगवानपुर को भी मौके पर बुलाया। गनीमत रही की आग से कोई जनहानि नहीं हुई।