हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 5 अन्य बाइके बरामद की हैं। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सराय पीठ बाजार से विगत 19 दिसंबर को जमालपुर रोड जगजीतपुर निवासी रोहित कुमार साप्ताहिक पीठ में सब्जी लेने गए थे। पीठ जाते समय वह अपनी बाइक का ताला लगाकर खड़ी कर गए थे, लेकिन जब वे लौटकर आए तो बाइक गायब थी। जिसके बाद उन्होंने तत्काल बाइक चोरी की सूचना कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी। पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने शुरू किया।
बाइक चोरी के मामले में पुलिस एकड़ खुर्द पथरी निवासी सैफुद्दीन उर्फ बबलू तक जा पहुंची। पुलिस ने जब शातिर चोर से पूछताछ की तो उसने न केवल पीठ से चुराई गई बाइक को बरामद किया बल्कि इसके अलावा पूर्व में चोरी की गई 4 बाइकों को भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


