पति ने पहले अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया। इसके बाद देवर और दोस्तों से उसका रेप कराया। इसके बाद पति ने उसे आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की। पीडि़ता ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। एसएसपी के आदेश पर बरेली की मीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
एफआईआर के मुताबिक पीडि़ता की शादी 5 मार्च 2023 को भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी शाहरुख से हुई थी। पति नोएडा में नौकरी करता है। आरोप है कि नोएडा में पति के किसी युवती से संबंध हो गए। इस कारण पति ने उसको रास्ते से हटाने की साजिश रची। 8 जून को पति ने उसको तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पति अपने दोस्त को लेकर घर आया। दोस्त ने उसके साथ रेप किया। अगले दिन देवर ने अज्ञात साथी के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर सास ने मुंह बंद रखने की चेतावनी देकर उसका मोबाइल छीन लिया।
12 जून को मौका लगने पर उसने भाई को फोन करने का प्रयास किया। उसको फोन करता देखकर ससुर ने मोबाइल छीनकर मारपीट की। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसको कमरे में बंद कर जान से मारने की साजिश रची। उसकी चीख सुनकर लोगों ने उसे बचा लिया। गांव के किसी व्यक्ति ने भाई को सूचना दी। आरोपियों ने 12 जून को तीन तलाक देने की बात कहकर उसको धक्के मारकर घर से निकाल दिया। तहरीर पर पुलिस ने शाहरूख, आरिफ, फैजान, नन्ही उर्फ सुटकिया, तहसील खां, शहजिल, अंजुम समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।