हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने तीन बाईक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से बाईक के पुर्जे बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल को ग्राम भारापुर भौंरी थाना बहादराबाद हरिद्वार निवासी नितिन पुत्र ईशम सिहं की एसडी ग्रांउड से अज्ञात चारों ने बाईक संख्या यूपी 11 एक्यू 9537 चोरी कर ली थी। जिसके संबंध में पीड़ित ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस टीम ने क्षेत्र स्थित सैकडों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस टीम ने आज मातृसदन के पीछे जंगल मंें तीन आरोपितों को धर दबोचा।ं जिनके पास से बाइक के पुर्जे बरामद हुए। बाईक के पुर्जों के सम्बन्ध मंे कडाई से पूछताछ में आरोपितों ने एसडी ग्राउंड से चोरी की बाईक के होना बताया। बताया कि वह बाईक को खोल कर अलग-अलग पुर्जे कर कबाडियों व मोटर साईकिल मैकेनिकों को बेचने की तैयारी में थे। नशे की लत के कारण उन्होंने बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते रंजीत ठाकुर पुत्र जय सिहं, फलित जोशी पुत्र सदानन्द जोशी निवासीगण शेखुपुरा राजपूत धर्मशाला के पीछे थाना कनखल हरिद्वार व फारुख पुत्र इरफान निवासी मैदानियान मौहल्ला हजूरवाली मस्जिद के पीछे थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।