बढ़ी अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की मुसीबतें, मुकद्में में नाम जुड़ा

हरिद्वार। मंशा देवी फर्जीवाड़ा प्रकरण में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मामले की पुनः विवेचना के बाद अखाड़ा परिषद अध्यक्ष समेत दो और नामों को जोड़ दिया है। जिसके बाद अब कुल छह लोग मुकद्में के फेर में फंस गए हैं।


बता दें कि शशी ठाकुर ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहतं रविन्द्र पुरी, राज गिरी अनिल शर्मा, बिंदु गिरि, सुरेश तिवारी, द्वारिका मिश्रा के खिलाफ न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। जिस पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए उक्त छह लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने के आदेश दिए थे, किन्तु पुलिस ने विवेचना के दौरान तीन लोगों बिंदु गिरि, सुरेश तिवारी, द्वारिका मिश्रा के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया था, जबकि कोर्ट ने छह लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने के आदेश दिए थे।

विवेचना में तीन लोगों के नाम बाहर निकालने पर शशी ठाकुर ने इसे न्यायालय के आदेशों की अवमानना बताते हुए न्यायालय में कोतवाल राजेंद्र सिंह कठैत, कांस्टेबल हिमांशु के विरुद्ध न्यायालय की अवमानना व 156(3) का प्रार्थना पत्र दिया गया था। सूत्र बताते हैं कि 4 अक्टूबर को पुलिस ने शशी ठाकुर के बयान दर्ज किए, जिसके बाद मामला गंभीर मानते हुए तीन अन्यों के नामों को भी जाड़ा गया। पुलिस ने पूर्व की विवेचना में बाहर किए गए श्रीमहतं रविन्द्र पुरी, राज गिरी अनिल शर्मा के नाम भी विवेचना में जोड़ दिए हैं। जिसके बाद अब अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की मुसीबतंे बढ़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *