दावाः लाखों में ठगी करने वालों की संख्या बेहिसाब, मोर्चा बनने के बाद बढ़ सकती हैं बाबा की मुश्किलें
हरिद्वार। तीर्थनगरी के एक बड़े संत के काले कारनामों को उजागर करने के लिए बीते रोज हुई संतों व पीड़ितों की बैठक में कई बड़े खुलासे हुए हैं। जिसके बाद पीड़ितों के हौंसले बुलंद हैं और अब वे आर-पार की लड़ाई के मूड में आ चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में संत के कानूनी कारनामों के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। कानूनी मुद्दों को कानून के हिसाब से तथा अन्य मुद्दों को जनभागीदारी के द्वारा सार्वजनिक किए जाने की बात कही।
सूत्रों के मुताबिक अभी तक बाबा द्वारा दो बड़े लोगों से दो-दो करोड़ की उधारी की बात सामने आ रही थी, जिनमें यूपी के बिजनौर व मौहाली पंजाब निवासी व्यक्ति बताए जा रहे थे, किन्तु बैठक में एक नया यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी व्यक्ति भी सामने आया। इस व्यक्ति से भी बाबा ने दो करोड़ की धनराशि ली हुई है। तीनों की अपनी रकम मांगने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगाने के साथ बाबा के चक्कर काटकर अपने जूतियां भी घिस चुके हैं। बावजूद इसके उनकी रकम वापस नहीं मिली। हालांकि इनमें से एक व्यक्ति को नाम मात्र की धनराशि लौटायी गई है।
नाम न छापने की शर्त पर एक संत ने बताया कि जिस मुजफ्फरनगर निवासी व्यक्ति से दो करोड़ की रकम ली गई है, वह भी उनसे रकम वापसी की गुहार लगा चुका है। बाबा ने बताया कि दो करोड़ वाले दो तीन लोग सामने आए हैं, जबकि लाखों वालों का हिसाब लगाना मुश्किल है।
वहीं सूत्र बताते हैं कि इनमें से एक व्यक्ति को बाबा कनखल में रकम के बदले एक भूखण्ड जो की दूसरे का है, देने की बात की चुके हैं। भूखण्ड विवादित होने के कारण लेनदार भूमि लेने से साफ इंकार कर चुका है। इतना होने के बाद अब सभी मिलकर बाबा के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गए हैं।


