बहला फुसलाकर किशोरी को भगाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने हिमाचल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉस्को सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
बीती 17 अप्रैल को किशन पुत्र नन्हे लाल पता शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी ठाकूरपुर रायवाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पडोस मंे रहने वाला युवक सुरजीत पुत्र राकेश उर्फ पुत्तु उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मझौला थाना मदनापुर जिला शहाजहांपुर उत्तर प्रदेश उसकी 16 वर्षीय पुत्री को भगा ले गया। काफी तलाशने के बाद भी जिनका कुछ पता नहीं चल पाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी व आरोपी की तलाश तेज की।
आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए पुलिस ने आरोपी के सभी संभावित स्थानों पर तलाश की। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास करते हुए पुलिस ने आखिरकार आरोपी की लोकेशन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मिली। जिसके बाद एक टीम हिमाचल भेजी गई। जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से किशोरी को बरामद कर पुलिस दोनों को रायवाला लेकर आई।
किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा।