हरिद्वार। जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने तिरूमाला मंदिर बोर्ड में केवल और केवल हिन्दूओं के ही सम्मलित होने के बयान का स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने औवेसी के बयान पर उन्हें पागल तक करार दिया। ऐसा उन्होंने क्यों कहा सुनिए वीडियो।