देहरादून। राजधानी के हाथीबढ़कला क्षेत्र में सड़क किनारे महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के हाथीबढ़कला इलाके में सेंटीरियो मॉल के सामने सड़क पर एक 35 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भेज दिया था। बताया जा रहा है कि महिला सड़क पर घूमती रहती थी। पुलिस महिला की पहचान के साथ ही घटना के सभी पहलुओं पर गौर कर जांच में जुटी है।