हरिद्वार। नशा मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे अभियान में तहत पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 500 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालांे के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। नशे के कारोबार को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय ेकया हुआ है। इसी के चलते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मेवडपुल के पास नहर पटरी से एक आरोपित को पकड़ा।
आरोपित की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से 500 ब्यूराफोन इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया, जिनके द्वारा नशीले इंजेक्शन की पुष्टि की गई। पकड़े गए आरोपित का नाम व पता मोहम्मद हामिद पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी 313 गली नंबर 5 महमूदपुर निकट मदीना चौक सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया गया है।
पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।