हरिद्वार। यूपी रोडवेज की एक बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 13 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बस मेे फंसे सभी घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा। बस में 57 यात्री सवार थे।
मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश रोडवेज नजीबाबाद डिपो की एक रोडवेज बस सं UP21AN2991 सहगल पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर आगे सर्विस रोड पर ज्ञान लोक के सामने अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही यात्रियों मेे चीख पुकार मच गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को एक एक कर बाहर निकाला। बस मेे 57 यात्री सवार थे। जिसमे 13 यात्रियों को चोटें आईं है। सभी घायलों को 108 व निजी वाहनों से राजकीय चिकित्सालय भेजा गया।
शीशे काटकर निकला यात्रियों को
जिस तरह से हादसा हुआ बस पूरी तरह से पलट गई,जिससे बस में सवार यात्री बुरी तरह से फंस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर फंसे यात्रियों को निकाला गया। बस मेे स्वार 57 यात्रियों में 13 को चोटें आई जिनको इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। मौके पर सीओ यातायात व सीओ ज्वालापुर भी मौजूद हैं।