हरिद्वार। शादी समारोह में तमंचा लहराना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कई माह में ग्राम गढमीरपुर में एक शादी समारोह में डांस के दौरान एक व्यक्ति द्वारा तमंचा लहराने का वाडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गयी।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर सुमन नगर गली न. 5 से आरोपित तज्जमुल उर्फ सोनू उम्र 35 वर्ष पुत्र निसार नावासी ईदगाह रोड ग्राम गढ़ कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से एक तंमचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया।
पूछताछ में आरोपित तज्जमुल ने बताया कि उसने तमंचे को सुरक्षा के लिये अपने पास रखा था। लगभग एक महीने पहले ग्राम गढमीरपुर में एक शादी समारोह में डासं करते हुये यह तंमचा दिखाया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया।