नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

हरिद्वार। नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस जीरो एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। युवती सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करती थी।


मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी के कमलेश्वर बागवान क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर रोहित राठी, निवासी समालखा पानीपत, हरियाणा से हुई, जिसने अपने परिजनों से बात कराकर चंडीगढ़ में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। जिसके बदले युवती ने आरोपित के बैंक खाते में गूगल पे से पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब युवती की नौकरी नहीं लगी तो उसने अपने पैसे मंागे, लेकिन आरोपी आनाकानी करता रहा। बाद में आरोपी ने उसे चंडीगढ़ साथ ले जाने का ऑफर किया। इस पर युवती राजी हो गई।


आरोप है कि आरोपी रोहित राठी उसे चंडीगढ़ न ले जाकर हरिद्वार ले गया और बिना उसकी इच्छा के उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए। साथ ही मोबाइल फोन और सिम भी अपने पास रख लिया। उसने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया और फिर वह हरिद्वार आ गए।


आरोप है कि यहां भी आरोपी ने परिवार वालों को धमकाते हुए पुलिस से कुछ भी बताने से मना कर दिया और और उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। धमकी के बाद डरी सहमी युवती वापस अपने गांव चली गई और कोई कार्यवाही नहीं की।
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रोहित राठी पुत्र बलबीर सिंह राठी निवासी माना रोड राजीव कॉलोनी समालखा पानीपत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *