प्रधान संगठन नहीं करेगा पुरोला महापंचायत की मेजबानी, बजरंग दल ने ली जिम्मेदारी

अब प्रधान संगठरन नहीं बजंरग दल पुरोला महापंचायत का आयोजन करेगा। उत्तरकाशी जनपद के पुरोला क्षेत्र में समुदाय विशेष के कुछ शरारती व अपराधी प्रवृति के लोगों के विरुद्ध 15 जून को होने वाली महापंचायत से प्रधान संगठन ने स्वयं को अलग कर लिया है। प्रधान संगठन ने आज उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा को उक्त निर्णय से संबंधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि 15 जून को होने वाली महापंचायत की अध्यक्षता प्रधान संगठन नहीं करेगा।

उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को प्रधान संगठन ने उन्हें पत्र देकर सूचित किया कि उक्त महापंचायत में प्रधान संगठन शामिल नहीं होगा। जबकि बजरंग दल ने महापंचायत शांतिपूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशासन को सूचित किया है। तीन सप्ताह पूर्व मुस्लिम व एक हिंदू युवक के पुरोला में नाबालिग युवती को फरार करनें घटनाक्रम के 17 वें दिन भी मुस्लिम व्यवसाईयों की दुकानें बंद रही।
मामले को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला व पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी क्षेत्र भ्रमण पर पुरोला पंहुचें व समुदाय विशेष के अपराधी किस्म के व्यवसाईयों के खिलाफ 15 जून को बुलाई गई संभावित महा पंचायत को लेकर पुलिस, स्थानीय प्रशासन समेत प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं व मुस्लिम समुदाय के साथ तहसील हाल पुरोला में संयुक्त रूप से आपसी भाई चारा सौहार्द पूर्ण माहौल बनानें को लेकर चर्चा की।


जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने पुरोला में बीते 17 दिनों से घटित घटनाक्रम,वर्तमान हालातों के बारे में एसडीएम, सीओ पुलिस, थानाध्यक्ष पुरोला के साथ विस्तृत समीक्षा की। व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान आदि व्यापारियों ने कहा कि अपराधी किस्म के मुस्लिम व्यवसाईयों के अलावा किसी को भी पुरोला से जाने को नहीं कहा, जो भी दुकानें बंद कर गये हैं अपनी इच्छा से गये हैं। लोगों को आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि अपराधी किस्म के लोगों को चिंन्हित करनें में समुदाय विशेष व्यवसाई साथ नहीं देते।


नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल पंवार,अंकित पंवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार आदि ने कहा कि नगर क्षेत्र में किसी भी तरह का माहौल खराब होने से पहले स्थानीय प्रशासन को समुदाय विशेष हर वर्ग के अपराधों में लिप्त लोगों को चिंन्हित कर सख्त कार्रवाई करं,ें ताकि नगर क्षेत्र में माहौल खराब होने नौबत ही न आये। कबाडी का व्यवसाय करने वाले रियायत अल्ली,अशफर ने बताया कि 45 वर्षों से पुरोला में दुकानदारी कर रहे हैं हमें किसी से कोई शिकवा व शिकायत नहीं, पर 15 जून को महा पंचायत धमकीं भरे पोस्टर चिपकानें से समुदाय विशेष के मन में डर का माहौल पैदा हुआ है। इधर दूसरी ओर आज प्रधान संगठन के महापंचायत की अध्यक्ष्ता करने से मना करने पर अब बजरंग दल ने उपजिलाधिकारी पुरोला को पत्र सौंपकर महापंचायत शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन करने की जिम्मेदारी ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *