हरिद्वार। न्यायालय के आदेश पर वाद योजित होने के 24 घंटे बाद ही जांच अधिकारी को बदले जाने के मामले में वादी व सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बड़ोनी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेजकर अपनी आपत्ति जताते हुए जांच अधिकारी बदलने की मांग की है। साथ ही उन्होंने एसएसपी को भी इस संबंध में डाक द्वारा पत्र भेजा है।
पत्र में श्री बड़ोनी ने कहाकि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी के विरूद्ध अपराध संख्या 664/22 में बाद योजित होने के 24 घंटे बाद ही जांच अधिकारी को बदल दिया गया है। कहाकि संगीन अपराधों में दर्ज मुकद्में के आरोपी अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं। कहाकि यदि आम आदमी से जुड़ा कोई विषय होता तो पुलिस द्वारा अभी तक उसे जेल भेज दिया गया होता।
उन्होंने आशंका जतायी है कि प्रभावशाली संत को बचाने के लिए जांच अधिकारी को बदला गया है। उन्होंने कहाकि जिन अधिकारी को जांच सौंपी गई है, उनके द्वारा पूर्व में मेरी शिकायतों पर मनगढ़त व झूठी रिपोर्ट प्रेषित की गई। उनके द्वारा की गई जांच की दोबारा जांच विभाग द्वारा गतिमान है। उन्होंने उक्त मुकद्में की निष्पक्ष जांच की मांग की।