तीनों आरोपितों के कब्जे से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद
हरिद्वार। जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंडलाना में हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी व जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जेठ के कब्जे से तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मुंडलाना निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली मंगलौर में तहरीर देकर तीन व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौच करते हुए उसके घर पर फायरिंग करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपितों में से एक पहले भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुका हैं।
जानकारी के मुताबिक गोलाकांड के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। गोलीकांड के बाद से गांव में दहशत का माहौल था। आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी सहित एक अन्य को धर दबोचा। आरोपितों के कब्जे से तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिसके आधार पर मुकदमे में धाराओं की वृद्धि की गई। आरोपितों के नाम पते हर्ष उर्फ बिगड़ा पुत्र बबलू, हर्ष की पत्नी व हर्ष के बडे़ भाई विशाल निवासीगण मेघा शकरपुर, थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) हाल निवासी राजदीप कॉलोनी, सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने तीनों के पास से एक-एक तमंचा व एक-एक जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बुलट बरामद की है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों का चालान कर दिया है।


