हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तलाशने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 करवाए जा रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश के उद्योगपति भाग ले रहे हैं। बड़े पैमाने पर एमओयू साइन किए जा रहे हैं। मगर विपक्ष इस मामले में सरकार को घेर रहा है। कांग्रेस की हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर काम में ढिलाई बरतने और उनके क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। अनुपमा रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अपनी विधानसभा क्षेत्र के लालढांग में सिडकुल स्थापित करने की मांग की है।
कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद लालढांग में इंडस्ट्रियल एरिया बनाए जाने की घोषणा की थी और अप्रैल 2023 में इसको लेकर सीएम की अध्यक्षता में मीटिंग भी की गई। जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों को विधायक के साथ मीटिंग कर आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन प्रशासन के अधिकारियों ने अब तक इसकी सुध नहीं ली है।
उन्होंने कहा कि लालढांग अति पिछड़ा क्षेत्र है। इस क्षेत्र में सिडकुल बनने से यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अगर यहां पर सिडकुल बनेगा तो यहां के आसपास के क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और जो वादा किया गया था। वह वादा मुख्यमंत्री को पूरा करना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा की थी और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में सिडकुल लगाने की बात कही थी, अब हमारी यही मांग हैं की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में सिडकुल की स्थापना हो और घोषणा का जल्द से जल्द पालन हो।