रायवाला। देवभूमि उत्तराखंड में लवजिहाद की घटनाओं थमने का नाम नहीं ले रही। अभी हाल ही में घटी पुरोला,कोटद्वार व उत्तरकाशी की घटनाओं के बाद अब रायवाला कोतवाली क्षेत्रांतर्गत छिद्दरवाला से एक शादीशुदा महिला को अपने जाल मेे फंसाकर एक मुस्लिम युवक भगा ले गया। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करते हुए महिला को भी बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 31 जुलाई को छिद्दरवाला निवासी सोनू ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी रायवाला थाने में दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर ज्योति प्रसाद उनियाल द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो महिला के किसी गैर हिन्दू युवक के साथ जाते देखा। जिसकी शिनाख्त कर उसकी लोकेशन का पता किया तो पुलिस को आरोपी के हरियाणा में होने का पता चला। जिसके बाद मामला महिला सुरक्षा से जुड़ा होने के नाते पुलिस ने तुरन्त टीम गठित कर हरियाणा रवाना की।
जहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनबर पुत्र वसीम (28 वर्ष) नि० ग्राम जमूरा थाना शाहबाद जिला हरदोई उप्र को रेवाडी दिल्ली हाईवे पर स्थित वाईन शॉप के पास,ब्रहमपुरी रोड तिराहे से दबोच लिया और अपने साथ ले आईं। पूछताछ में महिला ने बताया कि आरोपी उसे घर से बहला फुसलाकर शादी करने के लिए लाया है। आरोपी के खिलाफ धारा 365/366 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं महिला को उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल के साथ कानि सुबोध नेगी, कानि अनित,कानि अर्जुन व महिला कानि० नीतू शामिल थे।


