जब भी आपके छाले हों, आप फिटकरी का पाउडर बना लीजिए। उसमें थोड़ा सा घी मिलाकर के और जहां पर छाला हो रखा है, उसे छाले पर मुंह में लगा दीजिए। उसके 2 मिनट से लगा रहने दीजिए। उसकी जो लार बनेगी उसे बाहर फेंक दीजिए। उसके बाद आप खाना जितनी चाहे मिर्ची खा सकते हैं और 1 से 2 दिन में यह बिल्कुल ठीक हो जाता है। अगर घाव बड़ा है तो तीन-चार दिन में ठीक हो जाता है। अगर छोटा है तो एक दिन या दो दिन में ठीक हो जाता है। अगर फिटकरी का कुल्ला किया जाए, सामान्य तौर पर तो दांत कभी टूटते नहीं हैं। मजबूत रहते हैं। कीड़ा दांतों में नहीं लगता।
Dr. (Vaidhya) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar
Contact: – 9897902760


