क्षेत्र पंचायत लक्सर की बैठक में उठे विकास कार्यों के मुद्दे, अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश

विनोद धीमान

हरिद्वार। विकास खंड लक्सर के सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्राम प्रधानों ने पेयजल और सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए।

ग्राम प्रधान निहादपुर-सुठारी ने जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों पर नाराज़गी जताई। इसी क्रम में खानपुर ब्रह्मपुर की प्रधान ने पानी के कम दबाव की समस्या रखी, जबकि मुंडाखेड़ा एथल के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जल कनेक्शन अधूरे रहने पर शिकायत की।

इन शिकायतों पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोंडे ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मामलों का निर्धारित समय सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने खाद्य विभाग द्वारा नए यूनिट न जोड़े जाने की समस्या भी उठाई। इस पर पूर्ति विभाग ने आश्वासन दिया कि आगामी ग्राम पंचायत बैठकों में प्रस्ताव लाकर, पत्र और अपात्र व्यक्तियों के चिह्निकरण के बाद ही नए यूनिट जोड़े जाएंगे।

ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत ने कहा, “सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि जनप्रतिनिधियों द्वारा रखे गए प्रस्तावों और समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण हो। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने भी दोहराया कि सभी अधिकारियों को तत्परता से कार्य करना होगा और किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होगी।

बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) प्रवीण भट्ट ने किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. चंद, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *