दो भाईयों को बुरी तरह पीटा, आधा दर्जन घायल
हरिद्वार। भैंस चोरी करने आये तीन चोरों ने पति पत्नी पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही दूसरी ओर एक अन्य मामले में लक्सर से अपने गांव लौट रहे दो युवकों पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जसपुर रंजीतपुर गांव निवासी मुनेश देवी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर को तहरीर देकर बताया कि वह अपने स्वजन के साथ घर में सोए हुए थे कि रात्रि में तीन लोग उनके घर में घुस आए तथा पशुशाला में बंधी भैंस को खोलकर ले जाने लगे। इसी बीच उनकी आंख खुल गई। उसने अपने पति के साथ जब घर बाहर निकाल कर लाइट जला कर देखा तो गांव के ही पवन, विपिन व नरेश भैंस को खोलकर ले जा रहे थे। उन्हें अपने सामने खड़ा देख उक्त लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह दोनो पति पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। इसी बीच शोर शराबे की आवाज सुनकर घर में सो रहे हैं अन्य लोग मौके पर आ गए। जिस पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कुआंपखेड़ा गांव निवासी मनोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने चचेरे भाई सचिन के साथ बाइक द्वारा लक्सर से अपने गांव कुआं खेड़ा लौट रहे थे कि रास्ते में राजकीय डिग्री कॉलेज के निकट चार बाईकों पर सवार आधा दर्जन युवक सड़क पर खड़े मिले। जिन्होंने उन्हें रोक लिया तथा उस पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। उसके चचेरे भाई ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो हमलावरो द्वारा उसके साथ भी मारपीट की गई। जिससे दोनों भाई बुरी तरह चोटिल हो गए घायल हो गए हमलावरु में शामिल एक युवक अनमोल निवासी ऊंचा गांव थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को उसके द्वारा पहचान लिया गया है। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है