विनोद धीमान
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कारोबारी को तमंचा दिखाकर धमकी देने और तोड़फोड़ करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को केशवनगर लक्सर निवासी कारोबारी सुशील कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि 30 दिसंबर को सचिन पुत्र ओमकार निवासी केशवनगर पूर्वी उसकी दुकान पर आया और तमंचा दिखाकर गाली-गलौच करते हुए तोड़फोड़ की तथा जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली लक्सर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक राजीव रोथान के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस ने ठोस सुरागरसी और पतारसी के आधार पर आरोपित सचिन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपित सचिन के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, चोरी और मारपीट समेत एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना हुआ था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। लक्सर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पूर्व में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल शमशेर खां, कांस्टेबल मनोज शर्मा और होमगार्ड इमरान शामिल रहे।


