हरिद्वार। करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र धर्मनगरी हरिद्वार के हर की पैड़ी क्षेत्र में अंडे बेचते एक मुस्लिम युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक टोकरी में अंडे के करेट छिपाकर घाटों पर अंडे बेच रहा था। जिसके बाद लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
बीते शुक्रवार को हरकीपैड़ी से सटे एक घाट पर एक युवक टोकरी में छिपाकर अंडे बेच रहा था। इसकी भनक लगते ही स्थानीय निवासियों ने युवक को धर लिया। तलाशी लेने पर टोकरी में अंडे की करेट मिली। जिसके बाद युवक को पकड़कर हर की पैड़ी पुलिस चौकी ले जाया गया। जहां पूछताछ में युवक ने अपना नाम निजामुद्दीन निवासी उत्तर प्रदेश बताया। युवक का कहना है कि उसे प्रतिबंधित क्षेत्र की जानकारी नहीं थी। हालांकि अंडे विक्रेता की इस बात पर किसी को भी यकीन नहीं। मामले पर गंगासभा ने गहरी नाराजगी जताई।
बताते चलें कि यह कोई पहला मामला नहीं जब धर्मनगरी की आस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया हो,इससे पूर्व भी ऐसा मामला सामने आया। इसके अलावा कई मुस्लिम युवकों को पहचान बदलकर कभी लंगर चलाने तो कभी प्रसाद बांटने का मामला सामने आया। जिससे शहर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। अब ताजा घटना के बाद एक बार फिर से पुलिस की सक्रियता सवालों के घेरे में है।