बारात निकालते समय अचानक दूल्हे को हार्ट अटैक आ जाने से उसकी मौत हो गई। हार्ट अटैक आने पर परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूल्हे की मौत की खबर सुनते लोगों में चीख-पुकार मच गई। शादी वाले घर में मातम पसर गया। बारात में शामिल होने पहुंचे लोगों को शव यात्रा में शामिल होना पड़ा। घटना यूपी के बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अटवा निवासी रामलाल के बेटे राजकमल उम्र 21 वर्ष की शादी कोयलीपुरवा असा गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ तय हुई थी। सोमवार को राजकमल की बारात जानी थी। परिवार और रिश्तेदार बारात ले जाने की तैयारी में लगे हुए थे। महिलाएं शादी के गीत गा रही थी। दरवाजे पर शहनाई बजाई जा रही थी। राजकमल को दूल्हे की पोशाक पहनाई जा रही थी। सेहरा बांधते ही राजकमल की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बताया कि राजमकल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
जैसे ही दूल्हे की मौत की खबर वधू पक्ष के लोगों को मिली तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। आसपास के क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना की चर्चा बनी हुई है। बारात में शामिल होने आए रिश्तेदार और सगे-संबंधी दूल्हे की अर्थी को लेकर श्मशान पहुंचे और गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया।