हरिद्वार। कर चोरी के संदेह में स्थानीय प्रशासन एवं राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने बिना बिल के सामान को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया।
सोमवार सुबह प्रशासनिक अमले के साथ देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची राज्य कर विभाग की टीम ने दून एक्सप्रेस से 48 नग लीज, 08 नग पार्सल व शताब्दी एक्सप्रेस से 17 नग पाये गये। जिनमें 03 नग अखबार के बंडल थे, जिन्हंे जांच के बाद छोड़ दिये गये। बाकी के कुल 70 नगांे को टीम ने जांच के लिए कब्जे में ले लिया।
वहीं हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा इसी तरह की कार्यवाही की गयी। टीम ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 23 नग बरामद करते हुए कार्यवाही के लिए रोशनाबाद स्थित विभागीय कार्यालय भेज दिया। जहां ये पता लगाया जाएगा कि रेलवे के माध्यम से जो माल आया है क्या वह बिल ई-वे बिल से है या बिना बिल के। पकड़े गए सामान की अनुमानित कीमत 50-60 लाख रुपए बताई जा रही है। टीम को रेलवे स्टेशन के गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े मिले है जिसको लेकर टीम ने कुछ रेलवे कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह जताते हुए इसकी जाँच की संस्तुति की है।
इसके अलावा राज्य कर विभाग प्रवर्तन इकाई देहरादून में तैनात संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त तथा सचल दल सहायक आयुक्त को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय संबद्ध करते हुए उनके निलंबन एवं अनुशासात्मक कार्यवाही की संस्तुति की गई है।


