विनोद धीमान
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। एकड़ रेलवे स्टेशन पर भीम आर्मी एवं दलित समाज से जुड़े युवाओं ने बहादरपुर जट्ट निवासी युवक जतिन चौधरी पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। हालत को देखते हुए बहादुरपुर जट्ट गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक बहादरपुर गांव निवासी जतिन चौधरी उर्फ खाटू रविवार की देर शाम को एक्कड़ स्टेशन की तरफ आ रहा था। यहां पर घात लगाए बैठे कई गांव के युवको ने जतिन की कार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान गोलीबारी में बहादुरपुर जट्ट ग्राम निवासी राजन की मौत हो गई। जतिन पर हमला करने वाले बहादुरपुर जट्ट, फेरुपुर, कटारपुर के साथ कई गांव के लोग बताए गए हैं।
पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।