हरिद्वार। जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुब्बनपुर लतीफपुर गांव में बच्चों के बीच हुई कहासुनी में बड़ों के कूद जाने पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में कई लोग घायल बताए गए हैं। मारपीट की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुब्बनपुर लतीफपुर गांव में बीती देर रात बच्चों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। वहीं, बच्चों के झगड़े में परिजन भी कूद गए। बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कई लोग चोटिल भी हुए हैं।
फिलहाल, पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बाद में जमकर लट्ठम लट्ठ शुरू हो गई।
थानाध्यक्ष, भगवानपुर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।