बुधवार की सुबह कूड़ा डंपिग जोन में गुलदार का शव मिला। सुबह जब स्थानीय लोग रूद्रप्रयाग के ऊखीमठ स्थित कूड़ा डंपिंग जोन से गुजर रहे थे तो उन्हें कूड़े के ढेर में किसी जानवर के कहराने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कूड़े में ध्यान से देखा तो एक गुलदार घायल अवस्था में बेसुध पड़ा हुआ था और धीमी सांसें ले रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुलदार को आसपास के रहने वाले खूंखार आवारा कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऊखीमठ नगर में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है। आवारा कुत्ते इतने खूंखार हैं कि गुलदार को भी मार रहे हैं। ऐसे में इनसे नगरवासियों की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो रहा है।