खिलाड़ी राष्ट्र की धरोहरः विश्वेश्वरानंद गिरि

राष्ट्रीय स्वात चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में राजस्थान रहा अव्वल
हरिद्वार।
दो दिवसीय राष्ट्रीय स्वात चैम्पियनशिप (फ्रेंडस बाक्सिंग) प्रतियोगिता 2022 में राजस्थान के खिलाडि़यों ने बाजी मारी। राजस्थान के खिलाडि़यों ने इस प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण समेत 24 पदक अपने नाम किए।


बता दें कि कनखल स्थित बूढ़ी माता के समीप स्थित एक बैंकट हाल में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आरोजन किया गया, जिसमें देश के 15 राज्यों के करीब 300 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में राजस्थान, महाराष्ट्र व पंजाब क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के मुख्य कोच देवेन्द्र राजपूत की आगुवाई में आए राजस्थान के खिलाडि़यों ने कुल 24 पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें संजू सिंह, मनोहर, हरमन, मनुज, शिवानी, रमनदीप, प्रथक, गोविन्द, लवप्रीत, सरोज, शीतल, मुस्कार, पूजा, परबलीन व राजनदंनी ने स्वर्ण, जबकि आदित्य, गुरुशरण, हरीश, मोनिका, समर ने रजत पदक अपने नाम किए। इसके अलावा पूनम, भारती, संजना व मानवेन्द्र ने कांस्य पदक जीतकर राजस्थान को प्रथम स्थान दिलाया।


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के बाद दल के सभी खिलाडि़यों ने सूरतगिरि बंगला गिरिशानंद आश्रम के महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज ने भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज ने खिलाडि़यों को आशीर्वाद देते हुए कहाकि खिलाड़ी राष्ट्र की धरोहर हैं। एक खिलाड़ी सफलता प्राप्त करने पर अपने माता-पिता, शहर, जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करता है। उन्होंने खिलाडि़यों से उम्मीद जतायी की वंे अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना जलवा दिखाते हुए देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने खिलाडि़यों के कोच देवेन्द्र राजपूत की भी प्रशंसा की। उन्होंने खिलाडि़यों को भविष्य में यहां आने पर हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडि़यों को सम्मानित करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *