हरिद्वार। टेंपों से कुचलकर युवक की हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के एक सप्ताह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए माजरा गांव के ग्रामीणों ने थाने में धरना दिया। मामले में गांव के ही चार लोग आरोपी हैं। वहीं पुलिस मामले में नियमानुसार जांच की बात कह रही है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना झबरेडा क्षेत्र के ग्राम माजरा निवासी संदीप कुमार ने 9 मार्च को थाने में तहरीर देकर गांव के ही चार लोगों ने मारपीट करने के बाद टेंपो से कुचलकर उसके भाई की हत्या कर देने का आरोप लगाया था। आरोप था कि रेनू कुमार, प्रदीप कुमार, टिंकू सिंह तथा सोनू कुमार उसके भाई प्रदीप को घर से बुलाकर ले गए थे और उसके साथ मारपीट की गई तथा सड़क किनारे लेटाकर उसके ऊपर टेंपो चढाकर उसे मार दिया गया था। जब वह अपने भाई को लेकर अस्पताल जा रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
संदीप कुमार का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के एक सप्ताह बाद भी मुकदमे में नामजद आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई है। इसी के विरोध में थाने में धरना प्रदर्शन दिया गया है। थाने में धरना दे रहे लोगों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और नारे लगाए।
धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रधान धर्मपाल सिंह, प्रमोद कुमार, सुशील चौधरी, गजेंद्र सिंह, योगेश त्यागी, मधुप त्यागी, रोहित कुमार, अमित कुमार, शिवाजी, विकास शर्मा, संदीप कुमार, अभिनव चौधरी, अरुण धीमान, सुबोध सैनी, मिंटू कुमार तथा सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।